मुजफ्फरपुर: बोचहां उपचुनाव संपन्न हो चुका है. इस सीट पर आरजेडी (RJD) उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan) ने 36 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बेबी कुमारी (Baby Kumari) को करारी शिकस्त दी है. इधर, चुनाव परिणाम के बाद बेबी कुमारी और आरजेडी विधायक अमर पासवान की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में बीजेपी की तत्कालीन विधायक बेबी कुमारी अमर पासवान को मेडल और कप देते दिख रही हैं.


जानें क्या है पूरा मामला


बता दें कि वायरल फोटो 2015-16 की है, जब बोचहां में हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर उस वक्त की विधायक बेबी कुमारी पहुंची थी. इस टूर्नामेंट में अमर पासवान की टीम ने जीत हासिल की थी, जिसके बाद बेबी कुमारी द्वारा अमर पासवान की टीम को जीत का कप दिया गया था. साथ ही अमर पासवान को मेडल पहनाया गया था. अब बोचहां उपचुनाव में बेबी कुमारी के अमर पासवान से हारने के बाद ये फोटोें खूब वायरल हो रही हैं. 


लोग फोटो पर कर रहे ये कामेंट 


इधर, फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि कभी मेडल लेने वाला युवक अब कुर्सी ले गया. बता दें कि 16 अप्रैल को बोचहां उपचुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें अमर पासवान विजयी घोषित हुए थे. दूसरे राउंड की गिनती से ही अमर आगे चल रहे थे. बेबी कुमारी पहले दौर के बाद किसी भी दौर में अमर पासवान से आगे नहीं निकलीं. इधर, हर दौर में वोटों का फासला बढ़ता चला गया, जिसका परिणाम बेबी कुमारी को एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें -


हाथ में दारू की बोतल लिए थाने पहुंचा इंजीनियर, खोलने लगा SHO और चौकीदार के 'खेला' का पोल, फिर...


Jehanabad News: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, नाराज लोगों ने CO तक को नहीं बख्शा