PM Modi Visit Patna Gurudwara: लोकसभा चुनाव के दौरान रविवार (12 मई) को पटना आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 मई) को पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और अरदास की. इस बीच पीएम ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की. पीएम को वहां एक बच्चा केसरिया रंग की पगड़ी बांधे मिला. उस बच्चे से भी पीएम ने बात की. पीएम से बात करके वो बच्चा काफी खुश नजर आया.


पीएम की पगड़ी से मैच की बच्चे की पगड़ी


तख्त श्री पटना साहिब में मौजूद इस बच्चे ने एक न्यूज एजेंसी बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे बात की और कहा कि तुम्हारी पगड़ी का रंग मेरी पगड़ी से मिलता है. बच्चे ने कहा "जब वो (पीएम मोदी) मुझसे मिले तो उन्होंने प्यार से कहा, आपकी पगड़ी का रंग मेरी पगड़ी के रंग से मेल खाता है." बच्चे ने आगे कहा कि उन्होंने वीर बाल दिवस पर बात की तो पता चला कि वीर बाल दिवस क्या होता है. पीएम से बात करके काफी अच्छा लगा. 






वहीं, तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा कमेटी मेंबर सतनाम सिंह बग्गा ने पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जताते हुए कहा, ''उन्होंने तीन बार प्रसाद चढ़ाया और यह संयोग है कि यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले यहां कोई पीएम नहीं आए थे, इंदिरा गांधी जब आईं थी तब वो प्रधाममंत्री नहीं थीं''. 


बता दें कि पहली बार देश के पीएम पटना साहिब  गुरुद्वारा पहुंचे थे. उनके आने को लेकर गुरुद्वारा के लोगों में काफी उत्साह था. पीएम जितनी देर वहां रुके उतनी ही देर में गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं की सेवा की और अरदास की. सेवा में रोटियां बनाईं और खुद अपने हाथों लोगों को खाना परोसा. ये देखकर वहां मौजूद लोग काफी खुश हुए. पीएम ने कई लोगों से बातचीत भी की और उसके बाद वहां से हाजीपुर के लिए रवाना हुए. 


रोड शो में पीएम के इंतजार में खड़े थे बच्चे 


उससे पहले पीएम ने पटना में रोड शो भी किया, जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे उनको देखने के लिए पहुंचे थे. छोटे-छोटे बच्चे पीएम की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे. उनके स्वागत में बच्चे हाथों में तख्ती और बैनर लेकर खड़े थे. वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए 12 वीं के बच्चों ने कहा कि उनकी पर्सनालिटी काफी अच्छी है. इंटरनेशनल लेवल पर भारत को पीएम ने आगे बढ़ाया है.


ये भी पढ़ेंः 'हाथ में कमल... नीतीश कुमार रथ पर बेबस और लाचार', PM मोदी के रोड शो पर क्या बोले तेजस्वी यादव?