सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के पटुवाहा वार्ड-36 के गांव ठूठी टोला में शनिवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी और एक साल की बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश की. घटना में बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है.  


बताया जाता है कि पवन यादव उर्फ दीपक और उसके परिवार वाले अक्सर दहेज के लिए मनीषा को प्रताड़ित करते थे. मायके वालों ने कहा कि पवन के साथ मनीषा की शादी हुई थी. वह बराबर मनीषा के साथ मारपीट करता था. इस मामले में कई बार पंचायत भी की गई थी. उसके पति ने सबके सामने स्वीकार किया था कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा लेकिन शनिवार की देर रात उसने अपनी एक साल की बेटी को और पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश की है.


जहर देने की वजह से एक साल की बच्ची की तो मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी एक निजी क्लीनिक में भर्ती है. घटना को अंजाम देने क बाद ससुराल वाले सभी फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं पवन कुमार उर्फ दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.


शव को ससुराल वाले कर रहे थे दफनाने की कोशिश


घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहर देने के बाद जब बच्ची मर गई थी तो ससुराल वाले उसे बोरा में रखने के बाद दफनाने की तैयारी में थे. मायके वालों को ग्रामीणों की ओर से सूचना दी गई थी तब वे लोग पहुंचे. इसके बाद अपनी बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया. बच्ची एक बोरे में रखी हुई मिली.  


यह भी पढ़ें- 


देश के प्रथम राष्ट्रपति के गांव में भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं, भवन से टपकता पानी; बेंच पर होता इलाज