औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से कई लोगों की मौत हुई है. बीते शनिवार से लेकर आज बुधवार तक 11 लोगों की जान गई है जिसमें से सिर्फ पांच लोगों की शराब पीने से मौत की पुष्टि की गई है. शनिवार को तीन मौत हुई जिसमें से दो लोगों की पुष्टि हुई है. मंगलवार को पांच लोगों की मौत में तीन की पुष्टि हुई है. वहीं आज बुधवार को भी तीन मौत हुई है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.  


जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की है. बुधवार को तीन लोगों की मौत की सूचना से मदनपुर के आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई है. इलाज के लिए सभी शेरघाटी गए हुए थे. मरने वालों में खिरियावां निवासी 30 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, कटैया निवासी मनोज यादव और बेरी निवासी 65 वर्षीय रविंद्र सिंह शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सिर्फ दो लोगों को ही 'पसंद' करते हैं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, सामने आई ये जानकारी, पढ़ें पूरी खबर


कई लोगों का चल रहा इलाज


वहीं, चौधरी मोहल्ला निवासी धनंजय चौधरी, बेरी निवासी मोहम्मद नेजाम, बेरी निवासी सुबोध सिंह उर्फ बुट्टू सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चंडी स्थान अस्पताल में चल रहा है. बुधवार को हुई तीन मौतों को लेकर जब जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई लोगों का इलाज चल रहा था. मौत की जानकारी नहीं है.


बढ़ सकती है मृतकों की संख्या


इधर, मदनपुर में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत को लेकर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र (Rafiganj Assembly Constituency) से वर्ष 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके और दूसरे स्थान पर रहे जिले के वरीय नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि वास्तविक मौत के आंकड़ों को जिला प्रशासन द्वारा छुपाया जा रहा है. मृतकों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है. जितनी भी मौत संदिग्ध अवस्था में हो रही है सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि वास्तविकता सामने आ सके.


यह भी पढ़ें- Bihar News: प्यार करने की सजा! पापा-पापा कह जान बचाने के लिए चिल्लाती रही उसकी बेटी, पत्थर दिल पिता ने मार डाला