बिहार में फिर जहरीली शराबकांड! मोतिहारी में मचा हड़कंप, 10 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, बढ़ सकती है संख्या
Bihar Motihari Hooch Tragedy: मोतिहारी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह घटना हुई है. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती प्रमोद शाह ने बताया कि उन्होंने कई लोगों के साथ शराब पी है.
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह मौतें हुई हैं. गुरुवार से लेकर शुक्रवार की रात के बीच 10 की मौत हुई है जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है. मौतों की संख्या और बढ़ सकती है. मौतों को लेकर स्थानीय लोग जहरीली शराब की बात कह रहे हैं जबकि जिला प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है.
कितने लोग भर्ती हैं इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है लेकिन कई लोग सदर अस्पताल समेत इधर-उधर इलाज करा रहे हैं. वहीं कई लोगों ने मौत के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया है. मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से शुरू हुई. गुरुवार की रात से शुक्रवार की देर रात मौतें हुईं. शनिवार (15 अप्रैल) को भी कई मौतें हुईं हैं.
मठ लोहियार में पिता-पुत्र की मौत
सबसे पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र की चार घंटे के अंतराल पर मौत हो गई. पहले पिता नवल दास ने दम तोड़ा और फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई. दोनों के शवों को उनके परिजनों ने जला दिया. बताया गया कि नवल की बहू की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया.
वहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति भी नाजुक थी. उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इसके बाद तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार पर एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान रामेश्वर राम की मौत हुई. रामेश्वर राम के सिर में दर्द हुआ तो डॉ. विनोद प्रसाद के यहां भर्ती कराया गया. यहीं इलाज के क्रम में मौत हो गई.
दूसरी ओर सदर अस्पताल में लक्ष्मीपुर गांव के ही विनोद पासवान और अशोक पासवान को भर्ती कराया गया. यहां से मुजफ्फरपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में मौत हो गई. मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ध्रुव पासवान नाम के व्यक्ति को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसके अलावा पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बुटुन मांझी और टुनटुन सिंह की मौत एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वे बीमार थे. इसी कारण उनकी मौत हुई है. वहीं विभिन्न नर्सिंग होम में पहाड़पुर के भोला प्रसाद और सुगौली के गोविंद ठाकुर का इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल में भर्ती शख्स ने कहा- शराबी पी थी
डीएम-एसपी ने डायरिया और फूड प्वाइजनिंग को मौत का कारण बताया है. इस बीच सदर अस्पताल में भर्ती प्रमोद शाह ने कहा है कि उसने गुरुवार की शाम शराब पी थी. इसके बाद से उसका दम फूल रहा है. उसे धुंधला दिखाई दे रहा है.
अब तक इन 10 लोगों की हुई है मौत
तुरकौलिया थाना क्षेत्र में इनकी हुई मौत
- रामेश्वर राम
- जटा राम
- अशोक पासवान
- छोटू कुमार
- ध्रुव पासवान
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में इनकी हुई मौत
- नवल दास
- परमेंद्र दास
- हीरालाल सिंह
पहाड़पुर थाना क्षेत्र में इनकी हुई मौत
- टुनटुन सिंह
- बुटुन मांझी
सिविल सर्जन ने कहा- कराई जाएगी जांच
सिविल सर्जन डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि अभी तक एक शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में लाया गया है. कंफर्म अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. विसरा रखा गया है. जांच कराई जाएगी. दो लोगों के मुजफ्फरपुर रेफर किए जाने के सवाल पर कहा कि किया गया है लेकिन वो किस चीज के मरीज थे इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है. जांच कराई जाएगी. उसके बाद जो निकलकर आएगा तो देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Former RJD MLA Son Murder: गोलियों से गूंजा रोहिणी आचार्य का ससुराल, लालू के करीबी पूर्व विधायक के बेटे की हत्या