गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है. शुक्रवार को डीएम नवल किशोरी चौधरी ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इनमें से सात शवों का ही पुलिस पोस्टमार्टम करा सकी है. वहीं, 10 लोग बीमार हैं, जिनमें से तीन लोगों का पटना पीएमसीएच व मोतिहारी में इलाज चल रहा है. बाकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. डीएम ने कहा कि मौत होने के बाद इलाके में शराब के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से शराब बरामद किए गए हैं. 


मृतकों में छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के छोटेलाल सोनी के अलावा महम्मदपुर गांव के पांच, मंगोलपुर गांव के पांच, हकाम गांव के दो, कुशहर गांव के एक, सिधवलिया थाने के बुचेया गांव के दो, बलरा हसनपुर गांव के एक व झझवा गांव का एक मृतक शामिल हैं. 


Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली


बैकुंठपुर से पहुंची थी शराब की खेप


इस मामले में महम्मदपुर के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए धंधेबाजों में महम्मदपुर के छोटेलाल साह, रामप्रवेश साह और जितेंद्र साह शामिल हैं. इनपर शराब बिकवाने और सेवन करने से मौत का आरोप है. वहीं, बैकुंठपुर थाने के बहरामपुर के रहने वाले शराब माफिया मिथिलेश राय, रामायण राय, श्यामदेव राय फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शराब की खेप बैकुंठपुर से पहुंची थी. 


महम्मदपुर थानाध्यक्ष और चौकीदार निलंबित 


एसपी आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की. जांच के बाद महम्मदपुर के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार व महम्मदपुर के चौकीदार रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया है. शुक्रवार को कार्रवाई के बाद महम्मदपुर थानाध्यक्ष का प्रभार जेएसआइ राजेश कुमार को सौंपा गया है. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है. 


इधर, गोपालगंज के डीएम ने कहा कि महम्मदपुर के थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. शराब के धंधे में लिप्त 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, इनमें तीन धंधेबाजों को शुक्रवार को जेल भेजा गया. फरार अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस से जो रिपोर्ट मिले हैं, उनमें अबतक 11 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. बाकी की जांच चल रही है.



यह भी पढ़ें -


OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप


Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा- विपक्ष के सुझावों पर विचार करेंगे, शराबबंदी नाकाम नहीं