गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21 हो गई. बीते 24 घंटे में शराब पीकर बीमार हुए तीन लोगों की मौत हुई. पीएमसीएच पटना में महम्मदपुर के मनोरंजन सिंह और मोतिहारी के अस्पताल में राजकुमार मिश्रा की मौत हुई. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार की सुबह में गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि छपरा में मशरख थाने के कर्णकुदरिया गांव के मेवालाल साह की मौत हो गई.


13 लोगों के मौत की पुष्टि


शराब पीने से अभी भी सात लोग बीमार बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. वहीं, शराबकांड में फरार पांच धंधेबाजों के घर पर पुलिस ने कोर्ट से जारी इश्तेहार चश्पाया है. डीएम नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को दो लोगों के ही मरने की पुष्टि की है. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार शराबकांड में 13 लोगों के ही मौत की पुष्टि की गई है. 


अपने ही परिवार को साधने में जुटे तेज प्रताप! उपचुनाव में हार के बाद शुरू हुआ पोस्टर वार, तेजस्वी को दिया 'ज्ञान'


इधर, डीएम के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने महम्मदपुर, बैकुंठपुर, मांझा, गोपालपुर, विजयीपुर समेत पूरे जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में देसी शराब, पैकिंग के मशीन, सिलेंडर, रैपर, गैलन, चूल्हा आदि बरामद किए गए हैं. मांझा थाने जगरनाथा में एक घर में शराब की फैक्ट्री चलाने का खुलासा हुआ. यहां से दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार मिले. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है. 


मुख्य आरोपित सीवान से गिरफ्तार


सीवान के जामो थाने के जलालपुर गांव के रहने वाले रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित को गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को सीवान से गिरफ्तार कर लिया है. रुपेश शुक्ला पिछले पांच साल से फरार था. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सीवान में अपना नाम और पता बदलकर रह रहा था. पुलिस कुर्की तक की कार्रवाई कर चुकी थी. 15-16 अगस्त 2016 को नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई थी.


इस कांड का मुख्य आरोपित रुपेश शुक्ला फरार था. जबकि गिरफ्तार खजूरबानी कांड के नौ दोषियों को फांसी व चार महिलाओं को उम्रकैद की सजा 5 मार्च 2021 को एडीजे-टू सह उत्पाद स्पेशल लवकुश कुमार की कोर्ट ने सुनायी थी. शनिवार की शाम नगर थाने की पुलिस ने रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित को जेल भेज दिया.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: समस्तीपुर में दो आर्मी जवान समेत चार की मौत, पांच इलाजरत, जहरीली शराब से घटना की आशंका


Bihar Politics: BJP ने फिर बताई JDU की 'हैसियत', बीजेपी की वजह से ही उपचुनाव में जीतने का किया दावा