बेतियाः बिहार के बेतिया में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या पहुंचकर 13 हो गई है. गुरुवार तक 10 लोगों की मौत हुई थी और शुक्रवार को तीन और लोगों की मौत जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे मरने वालों की संख्या 13 हो गई. हालांकि एक 70 वर्षीय व्यक्ति हासिम खां की मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है, लेकिन उसके शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया है. एक दफादार और थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं अभी भी जीएमसीएच में आधा दर्जन लोग भर्ती हैं जिनका इलाज पुलिस प्रशासन की देखरेख में चल रहा है. गुरुवार की देर रात से शुक्रवार दोपहर तक जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें 62 वर्षीय राम प्रकाश राम, 40 वर्षीय धनीलाल राम और 20 वर्षीय विकास कुमार शामिल हैं. उनके परिजन बता रहे हैं कि सभी लोगों ने गांव में ही शराब पी थी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहारः दिवाली की रात बेगूसराय में जुआ खेलना पड़ा भारी, 2 लोगों की गोली लगने से मौत, 4 शख्स जख्मी
वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि नौतन प्रखंड क्षेत्र में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है और प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को शराब पिलाने का काम भी किया जा रहा है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होने की संभावन जताई जा रही है. इस एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पर्यटन मंत्री नारायण साह ने बताया कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन लोग चोरी-छुपे गलत तरीके से जहरीली शराब बनाते हैं. यह जांच का विषय है.
बेतिया में मरने वालों में ये लोग शामिल
- बच्चा यादव
- महाराज यादव
- हनुमंत सिंह
- मुकेश पासवान
- जवाहर सहनी
- उमा साह
- रमेश सहनी
- राम प्रकाश राम
- विकाश कुमार
- धनिलाल राम
- मदन राम
- हासिम खान, वहीं 13वें शख्स का नाम नहीं पता चला है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली