Bihar Poisonous Liquor: शराब से मरे हुए लोगों के शव पर सरकार नृत्य कर रही, अजीत कुशवाहा ने साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा
विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है. हमने सवाल पूछा तो विधानसभा में तो कोई जवाब तक नहीं मिला.
बक्सरः बिहार के बक्सर में जहरीली शराब (Poisonous Wine) पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर शराब पीने से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. इधर, डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में हुई इस घटना को लेकर डुमरांव से माले विधायक अजीत कुशवाहा (MLA Ajeet Kushwaha) ने सरकार पर हमला बोला है.
विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाषण में सिर्फ कहा जा रहा है कि शराबबंदी कानून को कड़ा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला करते हुए कहा कि आप चला रहे समाज सुधार यात्रा, इससे शराब बंद हो जाएगी क्या? जब शराबबंदी की नीति लागू की गई थी तो ये हुआ था कि जो शराब के आदि लोग हैं उनको शराब छुड़ाने के लिए पुनर्वास केंद्र बने, लेकिन क्या डुमरांव में बना पुनर्वास केंद्र? ये सवाल पूछा हमने विधानसभा में तो कोई जवाब नहीं मिला.
सिर्फ बयानबाजी हो रही है: विधायक
अजीत कुशवाहा ने कहा कि शराब बंद कर शराब से मरे हुए लोगों के शव पर सरकार नृत्य कर रही है. इसलिए इसपर कोई बातचीत नहीं हो रही है. सिर्फ बयानबाजी हो रही है और आप समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. आप शराब बंद कर दीजिएगा तो शराब पीना कोई छोड़ देगा. यह अवैज्ञानिक बात है. कोई भी आदमी शराब या किसी भी चीज के नशा का आदि होता है तो यह छुड़ाने के लिए इलाज होना चाहिए, लेकिन पूरे बिहार में इसका कोई व्यवस्था नहीं है.
इस दौरान आगे विधायक ने शराबबंदी नीति में दोष बताया. कहा कि शराबबंदी के बाद लोग हेरोइन, चरस और गांजा का सेवन कर रहा है. यह सबको पता है, गांव गांव के लोग जानते हैं. अब चरस और गांजा की सप्लाई हो रही है. बक्सर में जो घटना हुई उसमें मूल रूप से शराब माफिया दोषी हैं और सरकार दोषी है. जिसने शराब का बड़ा-बड़ा सिंडिकेट खड़ा किया है उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री पर क्यों भड़के BJP के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय? नीतीश कुमार के 'खास' को बताया 'नचनिया'