Bihar Poisonous Liquor: छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 लोग गंभीर, परिजन बोले- रात में पी थी शराब
Chapra News: पूरा मामला छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
छपराः जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों की आंख की रोशनी भी जाने की बात कही जा रही है. पूरा मामला छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात एक साथ बैठकर कई लोगों ने शराब पी थी. उसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी.
मरने वालों में रोहित कुमार (26 से 27 साल) और मिंटू शाह (करीब 30 साल) शामिल हैं. बताया जाता है कि ये सभी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी. रोहित और मिंटू की हालत ज्यादा खराब हो गई. आंख की रोशनी गंवाने और गंभीर रूप से बीमार होने वाले शख्सी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राज मिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं.
बिहार में फिर हड़कंप! छपरा में दो लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है. चार लोगों की हालत गंभीर है. सुनिए क्या कह रहे हैं परिजन. वीडियो- छपरा से आशुतोष नाथ. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/9uCDFjvm2Y
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 2, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा बयान, नीतीश कुमार की हटी कृपा तो रोड पर आ गए RCP सिंह, पहले साहब-साहब कहते थे
आधिकारिक पुष्टि नहीं, प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाबत मृतक मिंटू शाह की पत्नी रमिता कुमारी ने बताया कि सोमवार की रात उसका पति शराब पीकर आया. कहा कि उन्होंने दो गिलास शराब पी थी. पीने के बाद जब आए तो उल्टी होने लगी. घर सफाई के बाद रात के करीब 11.30 बज गए थे. देर रात में बाद मौत हो गई.