मधेपुराः चौसा थाना क्षेत्र के घोषई गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक दोनों शख्स रिश्ते में जीजा और साला लगते थे. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की शाम चार लोगों ने एक साथ शराब की पार्टी की थी. इसके बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी. यह बात बाहर न फैले इसलिए घर पर रखकर इनका इलाज किया जाने लगा, लेकिन एक की मौत के बाद बाकी सबको स्थानीय पीएचसी लाया गया.


मृतक युवक घोषई गांव का रहने वाला अभिनव झा था और उसका जीजा आलोक झा सहरसा का रहने वाला था जिसकी शनिवार की शाम शराब पीने से ससुराल में ही मौत हो गई थी. उसके साले की रविवार की सुबह इलाज के दौरान भागलपुर में हुई है. वहीं दो लोग जिनका इलाज चल रहा है उनकी पहचान मानस झा और प्रभात झा के रूप में हुई है. मानस झा की गंभीर हालत को देखते हुए पटना के आईजीआईएमएस में रेफर किया गया है.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में जातीय जनगणना को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश ने बुलाई बैठक, ये रही तारीख


मामले में परिजनों ने साधी चुप्पी


बताया जाता है कि आलोक के शव को आनन-फानन में रात में ही सहरसा भेज दिया गया था. बीमार लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था जिसे भेज दिया गया. तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बीमार लोगों को उल्टी हो रही थी. सांस लेने में भी परेशानी थी. कहा कि शनिवार की शाम सबने शराब का सेवन किया था. इन्हें रेफर करना ही उचित समझा गया. इधर दूसरी ओर इस मामले में परिजन कुछ नहीं बोल रहे हैं. एसपी राजेश कुमार ने मामले की जांच की बात कही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली एक्सप्रेस में एसी डिब्बे के गेट पर रखा हुआ था बैग, RPF ने खोला तो मिला 52 लाख रुपये का सोना