Bihar Police: बिहार का एक ऐसा थाना जहां एंट्री से पहले देनी होगी अपनी पहचान, बताई गई अजब-गजब वजह
Nawada News: ये आदेश थानाध्यक्ष द्वारा दिया गया है. इस आदेश को लागू कराने के लिए गेट पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. देखा जाए तो इसे लेकर कई सवाल भी खड़े होते हैं.
नवादा: बिहार के नवादा के सिरदला थाना से जुड़ी एक अनोखी खबर सामने आई है. यहां थाना में प्रवेश के पूर्व गेट पर आधार कार्ड दिखाकर और रजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज करने के बाद ही आपको अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. अगर ये नहीं किया तो प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. नियम का पालन पत्रकारों को भी करना होगा. इस प्रकार का मौखिक आदेश फिलहाल जिले के सिरदला थानाध्यक्ष ने लागू किया है. इस बारे में उनसे पूछा गया तो अजब गजब वजह बताई है.
बिना आधार कार्ड नो एंट्री
आदेश को लागू कराने के लिए गेट पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. ऐसा तब है जब न्यायालय से लेकर सरकार तक लोगों के मन से पुलिस का भय समाप्त करने के लिए पुलिस को फ्रेंडली बनाना चाहती है. इधर, सिरदला पुलिस के फरमान ने न केवल न्यायालय बल्कि सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है. इस मामले को लेकर गेट पर तैनात चौकीदार मो. जसीम ने बताया कि ऐसा फरमान थाना मुंशी और थानाध्यक्ष के निर्देश पर लागू किया जा रहा है.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसी के साथ आकस्मिक घटना घट जाए और वह शिकायत थाना से करना चाह और उसके साथ आधार कार्ड न हो तो उसकी आवाज कौन सुनेगा? खेत- खलिहान या रास्ते में लूट का शिकार हो जाए तो उसकी फरियाद कौन सुनेगा? बहुत सारे प्रश्न हैं जिसका जवाब पुलिस अधिकारियों को देना होगा.
थाना प्रभारी ने बताई वजह
थाना प्रभारी सरोज कुमार ने कहा कि तरह-तरह का लोग थाना में प्रवेश करते बेवजह घूमते हैं. थाना में प्रवेश कर बेवजह घूमते हैं. उल्टा सीधा करते हैं. कोई उधर फोटोग्राफी कर रहा है तो कोई उधर कुछ कर रहा है इस तरह का मामला देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग पर्दे आए और 24 घंटा फोटोग्राफी ही थाना में करते रहें. समय निर्धारित है, समय दिया जाएगा. वो लोग समय पर आएं और फोटोग्राफी करें. थाना परिषद में गोपनीय चीज भी रहती है. इसी को देखते हुए यह काम किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में वकील की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, गर्दन में रस्सी और शरीर पर जख्म के निशान मिले