पटना: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ शुक्रवार को हुई घटना को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सासाराम और बिहार शरीफ में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है.


नालंदा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया


जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिहार शरीफ में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है. हिंसा के सिलसिले में वहां से 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी स्थानों पर शांति व्यवस्था है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.


1472 स्थानों पर जुलूस समापन- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर 


आगे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि रामनवमी को लेकर बिहार के कई इलाकों में जुलूस निकाला गया. इसमें अभी तक 1472 स्थानों पर जुलूस समापन किया जा चुका है. शेष बचे स्थानों पर आज समापन कर लिया जाएगा. इसके साथ ही चैती नवरात्र को लेकर बिहार में 1312 प्रतिमाएं विसर्जन की जानी है. आज से शुरू हो जाएगी. इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है. बिहार प्रशासन अलर्ट मोड पर है.


सासाराम और नालंदा सबसे ज्यादा प्रभावित


बता दें कि बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान कई जिलों में शुक्रवार को भारी बवाल हो गया. इसमें सबसे ज्यादा उपद्रव सासाराम और नालंदा में हुआ है. सासाराम के सहजलाल पीर मोहल्ले में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इस दौरान जमकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. वहीं, नालंदा के कई इलाकों में जुलूस के दौरान भारी उपद्रव देखने को मिला. दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना जमकर हुई. उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी. इसके अलावा दोनों ही जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी और तोड़फोड़ कर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. 


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम