Bihar Student Assaulted: बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई, मचा बवाल, अब तक क्या-क्या हुआ? जानें पूरी डिटेल्स
Bihar Student Beaten Case: बिहार के छात्रों पर हमले मामले में बवाल मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्रियों ने तीखे हमले किए. वहीं, बिहार प्रशासन ने बंगाल प्रशासन से जानकारी मांगी.
![Bihar Student Assaulted: बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई, मचा बवाल, अब तक क्या-क्या हुआ? जानें पूरी डिटेल्स Bihar Police and BJP target Mamata Banerjee of Bengal in viral video of Bihar Student Assaulted ANN Bihar Student Assaulted: बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई, मचा बवाल, अब तक क्या-क्या हुआ? जानें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/afdf0eb5a5a834f57e093bde52f756951727452088051624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Student Assaulted: बिहार के छात्रों की पिटाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. खूब सियासी बयानबाजी भी हो रही है और इस प्रकरण के बाद बंगाल सरकार निशाने पर आ गई है.
दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग छात्रों के कमरे में जबरन घुसते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. वीडियो में नाराज व्यक्ति छात्रों से पूछ रहा है कि यहां वे क्यों आए हो. इस पर छात्र कहते हैं कि एसएससी की जीडी के लिए सेंटर सिलीगुड़ी दिया हुआ है. वे यहां से चले जाएंगे. कुछ उनसे डॉक्यूमेंट्स भी मांगते हैं. जब छात्र इस बात का विरोध करते हैं तो वह उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाते हैं. छात्र गिड़गिड़ाते हुए पैर पकड़ते दिख रहे हैं.
मुद्दे पर गरमाई राजनीति
इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा कि 'क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?' वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, चिराग पासवान सहित कई सियासी दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इस मुद्दे को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी.
एक्शन में बिहार प्रशासन
वहीं, इस मामले में बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पत्र लिखा. उन्होंने इस पत्र के जरिए पूरे मामले की जानकारी मांगी है और पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई के बारे में भी पूछा है. इसके साथ ही बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से बात की है.
बंगाल पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की पुलिस ने आरोपी रजत भट्टाचार्य और गिरिधारी रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों सिलीगुड़ी के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें हमला करने, युवकों को परेशान करने और खुद को पुलिस बताने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रजत भट्टाचार्य ने ही बिहारी छात्रों को धमकाया था. वह बांग्ला पक्खों नाम के कट्टरपंथी संगठन का सदस्य है. इससे पहले रजत ने बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का अभियान चलाया था. वहीं, आरोपी राजत भट्टाचार्य का कहना है कि बिहार और यूपी से नकली प्रमाणपत्र लेकर युवक एसएससी परीक्षा के लिए आ रहे हैं और उनके लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं. मामले में बंगाल की पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Meeting: स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर RJD के हंगामे के बीच एक्शन में सीएम नीतीश, बुलाई हाई लेवल मीटिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)