Purina Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से लूटकांड मामले में पुलिस ने बदमाशों पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा है. पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि जो भी इस लूटकांड मामले में पुलिस को बदमाशों की सूचना देगा और सूचना सत्य पाई गई तो उन्हें 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.


दरअसल, पूर्णिया में बदमाशों ने दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. बदमाशों ने बगैर मास्क लगाए ही शोरूम में घुसकर कट्टा लहराते हुए करोड़ों की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. 


पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


मामला पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन बाजार के तनिष्क शोरूम का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर में पांच की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में साफ मामला नजर आ रहा है. शोरूम के कर्मी ने बताया कि इन पांच में से एक बदमाश पहले से ही आकर ज्वेलरी देख रहा था. कर्मी उन्हें कस्टमर समझकर ज्वेलरी दिखा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अन्य चार बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे और तमाम कर्मियों को फर्स्ट फ्लोर पर ले जाकर बंधक बनाया. उसके बाद एक-एक कर शोरूम को लूट लिया.


घटना की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा तनिष्क शोरूम आ पहुंचा. डीआईजी से लेकर एसपी तक लगातार घंटों जांच में जुटे रहे. टेक्निकल सेल से लेकर साइबर सेल तक एक-एक बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की हरकत साफ कैद हुई है और तस्वीरें भी साफ नजर आई हैं.


लगभग दो करोड़ की है लूट


जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ की लूट है. दरअसल, तनिष्क शोरूम में फेस्टिवल ऑफ डायमंड चल रहा था और भारी मात्रा में डायमंड ज्वेलरी रखे हुए थे. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में बदमाशों की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Bihar Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शो-रूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, चार की संख्या में पहुंचे थे बदमाश