बिहारः शराब के अवैध धंधे में लिप्त 15 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनमें 8 महिलाएं भी शामिल
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में अवैध रूप से हो रहा था कारोबार.शराब बनाने वाली मिनी भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त, मामले की कर रही जांच.
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में पुलिस ने गुरुवार को शराब की अवैध भट्टी को ना सिर्फ ध्वस्त किया बल्कि इस कारोबार में संलिप्त 15 लोगों को गिरफ्तारी भी किया है. इनमें आठ महिलाएं भी शामिल हैं. धंधेबाजों के घर में अलग-अलग जगहों पर शराब छुपाकर रखी गई थी. करीब 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब और 62 लीटर देसी शराब जब्त की गई है.
15 लोगों की गिरफ्तारी को पुलिस मान रही बड़ी सफलता
इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरैना गांव में अवैध शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसके बाद कारवाई करते हुए गुरुवार की शाम तीन बजे की गई छापेमारी में भारी मात्रा में महुआ और देसी शराब के साथ 15 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार होने वालों में राजू रावत और उसकी पत्नी बेली देवी, बेबी देवी, मधु देवी, रंजू देवी, रामचंद्र रावत, हरकेश रावत, दिलीप रावत, टुनटुन प्रसाद, ऊषा देवी, शांति कुमारी, स्नोधा देवी, गरीब रावत, सीता देवी और उसका पुत्र गौतम रावत शामिल हैं.
शराब के अवैध निर्माण वाले गांव को DM ने लिया है गोद
बता दें कि मुफस्सिल थाना के पुरैना गांव के मुसहर टोली को सिवान के डीएम द्वारा गोद लिया गया है. यहां वर्षों से महुआ और देसी शराब बनाकर बेचने का कार्य किया जाता था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने यह बड़ी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें-