नवादा: पुलिस ने नवादा से 18 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के पास से 42 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, एक बाइक, 11 कॉपी और 150 पेज में कस्टमर डेटा के साथ एक लाख 2 हजार नकद जब्त किए गए हैं. प्रेस वार्ता कर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वारिसलीगंज के पैंगरी चकवाय बलवा पर इलाके में लोग एक साथ एकत्रित होकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं. इसके बाद एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई और मौके से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.


फाइनेंस कंपनी से लोन के नाम पर ठगी
 
प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इस्लामिक फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए दो डीएसपी, दो सब-इंस्पेक्टर 40 जवान, और अन्य पदाधिकारी के साथ छापामारी की गई. छापामारी के दौरान नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा पूरी नजर रखी गई थी. 18 साइबर अपराधी को पकड़ा गया है. अन्य साइबर अपराधी पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रहे. इन दोनों गांव में साइबर अपराधियों का हब बना है. 


कई राज्यों के लोग हुए है ठगी के शिकार- साइबर डीएसपी 


आगे साइबर डीएसपी ने कहा कि इन अपराधियों के द्वारा बजाज फाइनेंस व अन्य फाइनेंसों के नाम पर बड़े पैमाने पर बिहार, झारखंड छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि राज्य के लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है. वारसलीगंज ऐसा क्षेत्र बन गया है कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी राज्य की पुलिस साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए आती है और पड़कर अपने साथ भी ले जाती है. इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ने के लिए नवादा की पुलिस के द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में मंत्री के काफिले की स्कॉट गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे श्रवण कुमार, 5 पुलिसकर्मी घायल