सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के पतरघट पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. पतरघट पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मिली जानकारी अनुसार जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र में आठ दिसंबर की देर रात ऑटोसवार यात्रियों के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे.


लूट की घटना को लेकर पीड़ित मनोज सिंह द्वारा थाने में आवेदन भी दिया गया था. इसी घटना को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, जिसमें पतरघट ओपी प्रभारी अजित कुमार भी शामिल थे.


पुलिस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में कल पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों अपराधि रामरतन कुमार, रितेश कुमार, दिलखुश कुमार, मनीष कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, एक देशी कट्टा,1 मैगजीन, एक कारतूस, एक मोबाइल सहित एक लेडीज पर्स भी बरामद की गई है. इस बात की जानकारी शनिवार को पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है.


यह भी पढ़ें - 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- भटक गया है किसान आंदोलन, नहीं हो रही किसानों के हित की बात

बिहार: विक्षक ने किया बहिष्कार तो पुलिस जवानों ने कराई B.Ed की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने दिया धन्यवाद