Purnia Tanishq Showroom Robbery: पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े 3 करोड़ 70 लाख रुपये के हीरे और आभूषणों की लूट मामले में चार लुटेरों और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब तक कुल 12 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.  पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि  इस मामले के तार बंगाल से भी जुड़ रहे हैं. पुलिस बंगाल जेल में बंद गिरोह के सरगना सुबोध सिंह को भी रिमांड पर लेगी.


गिरफ्तारी पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने क्या कहा?


एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा का कहना है कि जल्द ही आभूषण भी बरामद कर लिए जाएंगे. लूट कांड का साजिशकर्ता सुबोध सिंह है, जो देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड है. इसके अलावा चंदन उर्फ ​​प्रिंस, बिट्टू सिंह अभिजीत और प्रिंस उर्फ ​​पल्लू सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सुबोध सिंह फिलहाल बंगाल जेल में बंद है. प्रिंस चार सितंबर को पीएमसीएच से फरार हो गया था.






पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि 26 जुलाई को 6 अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों रुपये के हीरे और सोने के आभूषण लूट लिए थे. उन सभी छह लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं, इसमें शामिल चार लुटेरों में से मुख्य गिरोह का सरगना प्रशांत गौरव पटना से गिरफ्तार किया गया. पूर्णिया के सरसी हेमनगर बलवा निवासी सोनू झा को सहरसा से गिरफ्तार किया गया. बिट्टू पासवान को मुजफ्फरपुर और अंकुश कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है. लूटे गए आभूषण बरामद नहीं हुए हैं.


लूटे गए आभूषण अभी तक बरामद नहीं


एसपी ने बताय कि इन लुटेरों को आर्थिक मदद देने वाले शम्मी आनंद को भी पटना से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि एसटीएफ और अन्य जिलों की पुलिस की मदद से पूर्णिया पुलिस ने इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सनाउल को पहले ही बंगाल के कालियाचक से लूटी गई अंगूठी के साथ गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, लूटे गए आभूषण अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'मुसलमानों में कुछ ही लोग हैं जो...', पटना पहुंचे वरिष्ठ संघ प्रचारक ने जाति धर्म पर खुलकर की बात