गम भुलाने के लिए शख्स ने पी शराब, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- 'क्या करें साहब, पत्नी एक भी बात नहीं मानती'
Liquor ban in Bihar: गिरफ्तार शराबी श्रवण मुखिया का कहना है कि उसकी पत्नी वो सारा काम करती है, जो उसे अच्छा नहीं लगता, जिसकी वजह से दुखी होकर उसने नशा कर लिया, ताकी वो दुख झेल सके.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में अजीबो गरीब घटना सामने आई है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने शराब के नशे में धुत शख्स को गुरुवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, जब उससे शराब पीने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसकी एक भी बात नहीं मानती. इस बात से वो काफी दुखी हो गया है. ऐसे में दुख भूलाने के लिए उसने शराब पी ली. लेकिन पड़ोस में रहने वाले किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
युवक ने पत्नी से नाराजगी की कही बात
गिरफ्तार युवक का कहना है कि उसने तीन महीने पहले शराब पीनी छोड़ दी थी. लेकिन वो बीते कुछ दिनों से पत्नी के बात नहीं मानने के कारण गम में था. इस वजह से उसने शराब पी, लेकिन पुलिस ने शराबबंदी कानून तोड़ने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी श्रवण मुखिया का कहना है कि उसकी पत्नी वो सारा काम करती है, जो उसे अच्छा नहीं लगता, जिसकी वजह से दुखी होकर उसने नशा कर लिया, ताकी वो दुख झेल सके.
मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को".बिहार के सुपौल में "मुखिया" की पत्नी बात नहीं मान रही थी तो इस गम में शराब पी ली.अब पत्नी को जेल जाने का गम है.सुपौल से प्रियरंजन की पूरी रिपोर्ट पढ़ें.@abpbihar pic.twitter.com/lQGtJr9yQ9
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 3, 2022
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि
इधर, सदर थाना के एसआई त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में ब्रह्मपुर में हंगामा कर रहा था. ऐसे में उसके पड़ोसी द्वारा हंगामे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. ऐसे में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -