पटना: बिहार के मुंगेर में पुलिस ने एक बहुत ही घातक हथियार पेन पिस्टल की खरीद बिक्री करने पश्चिम बंगाल से पहुंचे बदमाश को (Munger News) गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हथियार की खरीद बिक्री करते हुए अशोक स्तम्भ के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सात पेन पिस्टल ,14 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक सहित एक लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद किया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इस मामले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि अशोक स्तम्भ के पास कुछ लोग अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने वाले हैं. इस सूचना के बाद एसपी जगूनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अशोक स्तम्भ के पास पहुंचे, जहां उन्होंने वाहन जांच शुरू कर दी. वहीं, एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. इसके बाद मौजूद पुलिस ने बाइक से भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ा. वहीं, सर्च के दौरान पुलिस को एक बैग से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और रुपये की बरामदगी हुई.
गिरफ्तार मो. जमशेर जा चुका है जेल
वहीं, हथियार बरामदगी को लेकर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो. जमशेर उर्फ नफरु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है. इसके साथ ही अरमान मंडल और विलाल मंडल पश्चिम बंगाल के क्षमता मिठूपाड़ा गोपलनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अरमान और विलाल मंडल पश्चिम बंगाल से अवैध हथियार खरीदने के लिए मुंगेर पहुंचे थे. मो. जमशेर ने अवैध हथियार उपलब्ध कराया था. एसडीपीओ ने कहा कि प्रति पेन हथियार 29 हजार में खरीदा था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मो. जमशेर 5-6 माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जेल जा चुका है.
घातक है पेन हथियार
एसडीपीओ ने कहा कि बरामद पेन हथियार बहुत ही घातक है और मुंगेर में पहली बार ऐसा हथियार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि यह हथियार किसी व्यक्ति की जान ले सकता है. इसका इस्तेमाल शर्ट के पॉकेट में रखकर अपराधी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस हथियार की कारतूस बहुत ही छोटी होती है.
ये भी पढे़ं: Gopal Mandal: 'तुम लोग गलते है... हटाओ न रे', नीतीश के बड़बोले विधायक फिर भड़के, जानिए पूरा मामला