वैशाली: बिहार के वैशाली से पुलिस ने रविवार को ज्वेलर्स की दुकान में लूट की योजना बना रहे डॉक्टर और कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया. लुटेरा गैंग चलाने वाले डाक्टर-कंपाउंडर को पुलिस ने वैशाली के महुआ से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार आरोपी डाक्टर ने इलाके के नामी ज्वेलर्स की दुकान को लूटने के लिए बेगूसराय और खगड़िया से भाड़े के लूटेरे को बुलवाया था.


आरोपी डॉक्टर की दिवाली के बाद महुआ के एक बड़े ज्वेलर्स के दुकान लूट करवाने की प्लानिंग थी, लेकिन वह वारदात को अंजाम दे पाता, उससे पहले ही दो लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. खगड़िया और बेगूसराय से वैशाली पहुंचे इन भाड़े के लूटेरे से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो गैंग के शातिर सरगना डॉक्टर के नाम का खुलासा हुआ.


खुलासा होने के बाद पुलिस ने महुआ के सिंगराय निवासी डाक्टर मोहन कुमार के साथ उनके कम्पाउंडर रौशन को क्लीनिक से गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे डाक्टर के क्लिनिक से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


इधर, गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर मोहन कुमार ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. मेरा कोई परिचित लुटेरे को लेकर आया था जो मेरे पास 1-2 घंटे रुका था. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने मेरा भी नाम ले लिया. वहीं, महुआ थाना के एसआई ने कहा कि लूट का प्रोग्राम बनाने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. सभी मिलकर लूट की प्लानिंग कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- 


नीतीश कुमार का शपथग्रहण समारोह आज, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल


बिहार: पहली बार एनडीए सरकार में मोदी के बिना शपथ लेंगे नीतीश कुमार