आरा: बिहार के भोजपुर में फर्जी परिवहन पदाधिकारी बनकर बालू लदे ट्रको से वसूली करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने वसूली करते हुए बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामला जिले के कोइलवर थाना के सकड्डी की है, जहां चांदी की तरफ से आने वाली बालू लदे ट्रको से परिवहन पदाधिकारी और कर्मी बता कर कुछ लोग वसूली कर रहे थे.
इधर, इसकी सूचना ट्रक ड्राईवरों ने इलाके में पेट्रोलिंग करने पहुंची पुलिस पार्टी को दी. कोइलवर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी जब सकड्डी के पास पहुंची तो देखा कि कुछ लोग ट्रकों से वसूली कर रहे थे. जब पुलिस के जवानों ने उनका परिचय पूछा तो वसूली कर रहे लोगों ने पेट्रोलिंग पार्टी से परिवहन विभाग के कर्मी होने की बात कही. ऐसे में पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने फ़ौरन इसकी सूचना कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को दी.
सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष फ़ौरन मौके पर पहुंच गए. उन्हें देखते ही वसूली कर रहे लोग स्कॉर्पियो में बैठकर भागने की कोशिश करने लगे. जब थानाध्यक्ष ने स्कॉर्पियो में बैठे लोगों से पूछताछ की तो पहले बालू कंपनी तो कभी परिवहन विभाग की कर्मी बताने लगे, जिसके बाद स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर सवार लोग भागने की कोशिश करने लगे.
हालांकि, इस दौरान आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, एक अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठा भागने में भी सफल रहा. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और 41 हजार 520 रुपया बरामद किया. इस घटना को लेकर कोइलवर थाने में एक केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरा ब्लॉक रोड निवासी प्रिस कुमार सिन्हा, रोहित कुमार सिंह, विधा पाड़ा, सदर कोतवाली थाना, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश निवासी चिरंजवी कुमार सिंह, कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी, नितेश कुमार, नंदा कुमार, विवेक कुमार सिंह, रोहतास के नटवार निवासी विवेक कुमार ओझा, शिवपुर गड़हनी निवासी प्रकाश रंजन को गिरफ्तार किया गया है . इस मामले में थानाध्यक्ष ने रंगदारी और चोरी का मामला दर्ज किया है. एक आरोपी यूपी और एक रोहतास का है. फरार एक आरोपी भीम सिंह की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.