कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में मंगलवार को आईबी, सीआईडी और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले में किराए पर रह रहे पांच विदेशी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस फिलहाल गहनता से पूछताछ कर रही है.


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विदेशी नागरिक का एक स्थानीय व्यक्ति से विवाद हो गया था, जिसके बाद उस व्यक्ति स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पाकर एसपी विकास कुमार की नेतृत्व में कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने मौके पर छापेमारी की.


इस छापेमारी में आईबी और सीआईडी के अधिकारी और कर्मी भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश बनाया और पांच विदेशी (अफगानिस्तान) मूल के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया.


छापेमारी के क्रम में विदेशी मूल के नागरिकों के पास से भारतीय मूल के दस्तावेज में आधार कार्ड बरामद किया गया है. इसके अतिरिक्त उनके पास से पासपोर्ट और वीजा भी बरामद किया गया. हालांकि, वीजा वैलिड है अथवा नहीं फिलहाल पुलिस उसकी जांच कर रही है.


दरअसल, छापेमारी के दौरान उनके कमरे से एक लॉकर बरामद किया गया. जब पुलिस ने उस लॉकर के चाबी की मांग की तो उन लोगों ने चाबी देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद छापेमारी टीम में शामिल पुलिस बल ने लॉकर को तोड़ा और उसमें रखा एक बैग और कई प्रकार का दस्तावेज बरामद किया.


इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हवाला से जुड़ा मामला लग रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आईबी सहित अन्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी की. इस क्रम में उन लोगों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है. पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है. पुलिस विदेशी मूल के निवासी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में जुट गई है.