रोहतास: बिहार के रोहतास में बीते 6 दिसम्बर की शाम 6:15 बजे काराकाट थाना के जोरावरपुर गांव के पास लूटपाट के दौरान हुई पूर्व फौजी की हत्या मामले में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने शनिवार गिरफ्तार कर लिया है. इस उद्भेदन का मुख्य कड़ी बना अपराध में इस्तेमाल किया गया अपाची बाइक, जिसकी चोरी की प्राथमिकी उसी दिन 7:35 पर बिक्रमगंज थाने में दर्ज कराने खुद अपराधी ही पहुंचा था.
बाइक का नम्बर बीआरसीई 0611 था, जो मोरौना निवासी अटलबिहारी का बताया जाता है. पकड़े गए सभी पांच अपराधियों के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि चिल्हा निवासी पूर्व फौजी राधामोहन सिंह की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ 21 हजार रुपया भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गये अपराधियों में अपाची बाइक मालिक मोरौना निवासी अटल बिहारी, कुश कुमार, दुर्गेश कुमार प्रजापति, धारुपुर निवासी दिनेश कुमार प्रजापति और एक अपराधी नाबालिक है, जिसका नाम पता बताना सम्भव नहीं है. हालांकि, घटना का मास्टरमाइंड धारुपुर निवासी सरोज यादव अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है.
बता दें कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों में दुर्गेश प्रजापति और दिनेश प्रजापति बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में घटित घटना में संलिप्तता स्वीकार किया और उन्हीं के कहने पर पुलिस ने 21 हजार रुपये बरामद किए. हत्याकांड का मुख्य सरगना सरोज यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. वह काराकाट थाना के कई लूट कांड में शामिल है. पुलिस की मानें तो उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- भटक गया है किसान आंदोलन, नहीं हो रही किसानों के हित की बात
बिहार: विक्षक ने किया बहिष्कार तो पुलिस जवानों ने कराई B.Ed की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने दिया धन्यवाद