मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार को पुलिस ने 13 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में कोई नकली नोट प्रिंट कर रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान 13 लाख रुपये के साथ लौकही निवासी प्रेम कुमार कामत को गिरफ्तार किया गया.
बिहार की अब तक की सबसे बड़ी खेप
बता दें कि मामले में सूचना के सत्यापन के बाद झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में प्रेम कुमार कामत के नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नकली भारतीय नोट बरामद हुए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5.64 लाख रुपये के 2000 वाले नोट, 6 लाख 16 हजार 500 मूल्य के 500 वाले नोट, 78 हजार के 200 वाले नोट और 41,600 मूल्य के 100 वाले नोट बरामद हुए. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद बिहार में नकली भारतीय मुद्रा की संभवतः यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है.
नेपाल से तार जुड़े होने की आशंका
हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों के घर पर भी छापेमारी की गई, जिसमें प्रिंटर और नोट को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लू, मेजेंटा, पीला और काला रंग जब्त किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया. पूछताछ के आधार पर गिरोह के तार नेपाल से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय मुद्रा के अवैध संचालन, तस्करी और तस्करों पर भी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
विशेष टीम को मिलेगा पुरस्कार
बता दें कि विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर आशीष नंदन के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष झंझारपुर महफुज आलम, पुलिस निरीक्षक झंझारपुर अंचल ललन चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक रूपक कुमार अम्बूज, थानाध्यक्ष भैरवस्थाना, झंझारपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार भैरवस्थान थाना और भैरवस्थान थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें -