अररिया: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 60 हजार 2 सौ रुपये के जाली नोटों के साथ अंतरजिला नोट तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कामयाबी सुभाष चौक स्थित बस स्टैंड पर छापेमारी कर हासिल की है. पुलिस पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ करने के साथ-साथ जब्त की गई मोबाइलों से गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुट गई है.


गिरफ्तार दोनों युवकों में पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र के कसमरा वार्ड संख्या तीन का रहने वाला संतोष मंडल और बड़हरा थाना के बरणेश्वर निवासी सोनू पी.के.राज शामिल हैं. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा हैं. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से दो सौ, एक सौ और पचास रुपये के तकरीबन सात बंडल भारतीय जाली नोट बरामद किए हैं.


क्या कहते हैं फारबिसगंज एसडीपीओ?


इस संबंध में फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में जाली नोटों की डिलीवरी देने के लिए आए तस्करों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की और गिरोह में शामिल मामा-भांजे को जाली रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के छोटे-छोटे खुदरा व्यवसाईयों के जरिये जाली नोट को खपाने की बात कही है.


एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में तस्करों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने गिरोह के सरगना का पूर्णिया और कुर्सेला में होने की जानकारी दी है.


इस तरह फारबिसगंज पहुंचा था तस्कर


इधर, जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ के दौरान पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग को कई अहम जानकारियां मिली हैं. पूछताछ में ये बात सामने आई कि गिरोह का सरगना भी फारबिसगंज आ चुका है. वहीं, कल भी गिरोह के सदस्य को नलकी नोटों की डिलीवरी देनी थी. ऐसे में कुर्सेला से गैंग के सरगना सहित पकड़े गए दोनों युवक ऑटो से पहले पूर्णिया के धमदाहा आए, जिसके बाद ऑटो से सरसी और फिर यात्री बस से अररिया का रानीगंज, रानीगंज से ऑटो से फारबिसगंज स्थित बस स्टैंड पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया और नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें - 


राकेश टिकैत ने बिहार के किसानों से की किसान आंदोलन शुरू करने की अपील, कही ये बात

विधायकों की पिटाई करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया आदेश