(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: अवैध हथियार का धंधा कर रहा था दवा दुकानदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किया गया मेडिकल स्टोर का संचालक चंदन कुमार जो जिले करौता गांव का रहने वाला है. उस पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार को जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अस्पताल के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर दो देसी कट्टा, चार कारतूस और 13 पुड़िया गांजा बरामद किया. साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
कई बार जा चुका है जेल
बता दें कि गिरफ्तार किया गया मेडिकल स्टोर का संचालक चंदन कुमार जो जिले करौता गांव का रहने वाला है. उस पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पोक्सो एक्ट सहित शराब बेचने के मामले में जेल भी जा चुका है.
पंचायत चुनाव को लेकर जमा कर रहा था हथियार
इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया मेडिकल स्टोर संचालक दवा के कारोबार के साथ-साथ हथियार का भी कारोबार करता था और वह आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पहले से ही हथियार खरीद-फरोख्त के लिए हथियार जमा कर रहा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिस आधार पर कार्रवाई की गई.
दुकानदार से पूछताछ कर रही पुलिस
एसडीपीओ ने अशोक पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मेडिकल स्टोर संचालक से इन हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है. यह हथियार वह कहां से लाते थे और कहां-कहां सफ्लाई करते थे, इस बारे में जानकारी ली जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: व्यवसायी पुत्र की हत्या से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से की ये मांग बिहार: कैमूर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, दो का अस्पताल में चल रहा इलाज