छपरा: बिहार के छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में बीती रात अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी. हत्या से नाराज लोगों ने रात में ही घटना में शामिल 5 अपराधियों में से एक को पकड़ लिया था, और उसकी जमकर पिटाई की थी. बाद में पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि इस मामले में चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.


बता दें कि गड़खा थाना क्षेत्र निवासी रामाधार राय के 55 वर्षीय बेटे परशुराम राय की ग्रामीणों ने पिटाई की थी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परशुराम राय को हिरासत में लेकर इलाज के लिए गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया था. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में सोनपुर के पास रात में उसकी मौत हो गई.


इधर, घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं सारण एसपी धूरत सावली सावलाराम की नेतृत्व में छापेमारी कर घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मौके से एक राइफल और लगभग 2 जिंदा बम बरामद किया गया.


मालूम हो कि रविवार की रात में गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव में अपराधियों ने रामायण सिंह के घर पर हमला कर दिया और रामायण सिंह के बेटे नागेंद्र सिंह और उनके भतीजे संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में नागेंद्र सिंह के भाई नित्यानंद सिंह भी गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है.


बिहार: शपथ ग्रहण में AIMIM के विधायक के हिंदुस्तान बोलने से इनकार पर सदन में मचा हंगामा, BJP-JDU के विधायकों ने कही ये बातें

बिहार में विधानसभा सत्र में AIMIM की हंगामेदार एंट्री, विधायक अख्तरूल ईमान ने 'हिन्दुस्तान' शब्द पर जताई आपत्ति