मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा‎ प्रखंड के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर की एक महिला का यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान यूरिन नली में टांका लगा दिया गया था. महिला अभी भी जीवन और मौत के लिए संघर्ष कर रही है. इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक राकेश‎ ‎कुमार रौशन उर्फ‎ ‎मुनि जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार (17 अप्रैल) को डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 


पीड़िता का अब पटना में चल रहा है इलाज


दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बरियारपुर ओपी के एक कथित निजी नर्सिंग होम में एक डॉक्टर ने पिछले वर्ष दिसंबर में एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था लेकिन पेशाब की नली काट दी थी. इसके बाद से पीड़िता किडनी से प्रभावित हो गई. इस महीने के पहले हफ्ते में पीड़िता के परिजन उसे लेकर मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एनके चौधरी ने पीड़िता की जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. 


ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर अब भी फरार


अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर जिले से की है. ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


इस मामले की जानकारी को देते हुए डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र इलाके के बरियारपुर ओपी क्षेत्र की महिला का ऑपरेशन हुआ था. लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी नर्सिंग होम के मुख्य संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Landless survey: भूमिहीन परिवारों के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब मिलेगी सबको जमीन!