बिहार: अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त राशन डीलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने राशन डीलर के घर से 60 बोरी महुआ बरामद की. ऐसे में शराब के अवैध कारोबार में उसकी संलिप्तता पाते हुए, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले की पुलिस ने बुधवार को जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में दुर्गावती नदी के किनारे महुआ से शराब बना रहे दर्जनों भट्ठियों को नष्ट किया. वहीं, पुलिस ने मौके पर एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए शख्स की निशानदेही पर राशन बांटने वाले डीलर के घर छापेमारी हुई.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने राशन डीलर के घर से 60 बोरी महुआ बरामद की. ऐसे में शराब के अवैध कारोबार में उसकी संलिप्तता पाते हुए, पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल भेजा दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में दुर्गावती नदी के तट पर महुआ से अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त की. वहीं, पुलिस ने एक राशन बांटने वाले डीलर के घर छापेमारी करते हुए 60 बोरी महुआ बरामद की, जो देसी शराब बनाने के काम आ रहा था.