(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: मुंगेर में पुलिस ने 'रिवॉल्वर रानी' को किया गिरफ्तार, हथियार का जखीरा देख चौंक गए सिपाही
Munger News: इस संबंध में मुंगेर एसपी ने कहा कि अपराधी जमशेर भागने में सफल रहा. मगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी जमशेर आलम उर्फ सुगो के घर में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया. दरअसल, पुलिस को सूचाना मिली थी कि उक्त शख्स के घर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखी हुई है, जिसकी डिलीवरी कहीं बाहर की जानी है. ऐसे में मुंगेर एसपी के निर्देश पर डीआईयू और मुफस्सिल थाना के पुलिस की टीम उक्त शख्स के घर छापेमारी की.
तस्कर की पत्नी को किया गिरफ्तार
वहीं, जब टीम ने घर के कमरे की तलासी ली तो चार पिस्टल (7.65 एमएम), आठ मैगजीन, एक देशी कट्टा और 7.65 एमएम की 171 पीस जिंदा कारतूस और तीन मोबइल बरामद की. हालांकि, इस दौरान मुख्य आरोपी जमशेर आलम उर्फ सुगो भागने में सफल रहा. ऐसे में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी में संलिप्त उसकी पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरोना संकट में शादी टलने के डर से घर से भागे युवक-युवती, फिर इस तरह लिए सात फेरे
मुंगेर एसपी ने कही ये बात
इस संबंध में मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि अपराधी जमशेर भागने में सफल रहा. मगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, गिरफ्तारी के बाद जमशेर की पत्नी बीबी रौनक ने कहा कि मेरे पति अवैध हथियार का काम करते हैं तथा इस अवैध हथियार तस्करी में उसकी संलिप्ता भी दिखाई दी है. फिलहाल इस मामले में मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत जमशेर की पत्नी बीबी रौनक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा है.
यह भी पढ़ें -