बिहार: RLSP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है आरोप
आपत्तिजनक पोस्ट देखने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत जिले के एसपी अवकाश कुमार से की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने तत्काल आरएलएसपी नेता को हिरासत में ले लिया.
बेगुसराय: बिहार के बेगूसराय जिले की नगर थाना पुलिस ने शनिवार को धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में आरएलएसपी के पूर्व प्रत्याशी विजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरएलएसपी नेता पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट पर हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा.
एसपी के निर्देश पर लिया गया एक्शन
पोस्ट देखने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत जिले के एसपी अवकाश कुमार से की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने तत्काल उन्हें हिरासत में ले लिया. इस मामले में अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, जिस वजह से आम जनों में उन्माद फैलने की संभावना बनी रहती है.
इन एक्ट्स के तहत दर्ज किया गया है मामला
उन्होंने कहा कि आज पुलिस द्वारा उनके ऊपर जो कार्रवाई की गई है, वह बिल्कुल सही है. पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. फिलहाल विजय पासवान पर धार्मिक उन्माद फैलाने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.