कैमूर: जिले के भगवानपुर पुलिस ने 20 सालों से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए कुख्यात पर डकैती, फिरौती के लिए अपहरण करने समेत कई मामले दर्ज हैं. कई सालों से फरार चल रहे कुख्यात के ऊपर जिला पुलिस ने पिछले साल ही पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.


बिहार-यूपी बॉर्डर के पास से किया गया गिरफ्तार


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव को लेकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी बीच 20 सालों से फरार चल रहे कुख्यात डकैत दारोगा लोहार को बिहार यूपी के बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के बेल्डी गांव का रहने वाला है.


गांव के बच्चों का करता था अपहरण


उन्होंने बताया कि कुख्यात गिरोह बनाकर कई घरों में भीषण डकैती के साथ-साथ फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. यह लोग ग्रामीण इलाकों से बच्चों का अपहरण कर पहाड़ की गुफा में छुपा देते थे. उन गुफाओं से पुलिस ने पहले कई कंकाल भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ न्यायालय की ओर से स्थायी वारंट भी निर्गत किया गया था.