सहरसा: मनरेगा जेई मुकेश कुमार भारती के अपहरण कांड में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जेई अपरण कांड में तीन और अपराधियों की गिरफ्तारी की है. अपराधियों के पास से 5 लाख रुपये, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल समेत घटना में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया है.
इस संबंध में मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 24 नवंबर को मनरेगा में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार भारती हर दिन की तरह अपने घर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा जा रहे थे. इसी क्रम में उनका अपहरण कर लिया गया था और उनके परिवार वालों से फिरौती मांगी गई थी.
एसपी ने बताया कि जेई के परिवार वालों ने डर से अपहरणकर्ताओं को फिरौती के 5 लाख रुपय भी दे दिए थे, जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेई अपहरण कांड में पुलिस ने अभी तक कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी तीन अन्य अपराधी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्मार्ट सिटी की रेस में कौन शहर किस पायदान पर, राजधानी पटना की रैंकिंग पर उठा सवाल ?
बिहार: किसान विरोधी कानून के खिलाफ 2 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस के समर्थन में उतरेगी आरजेडी, पार्टी की ये है रणनीति