बक्सर: बिहार के बक्सर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में बीते दिनों हुए कई आपराधिक घटनाओं का एक साथ उद्भेदन किया है. वहीं, पुलिस ने रोहतास के कोचस में 14 दिसंबर को हुए पेट्रोल पंप संचालक के बेटे राहुल कुशवाहा के हत्याकांड का भी खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में संलिप्त अपराधियों की डुमरांव थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल और दो देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.


गिरफ्तार किए गए अपराधीयों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने ही पिछले दिनों बक्सर में राजद नेता संतोष भारती के बेटे चंदन भारती की भी हत्या लेनदेन के विवाद में की थी. वहीं, जिले के चक्की ओपी थाना क्षेत्र के चक्की पांडे डेरा गैस एजेंसी लूट कांड में भी उनकी संलिप्तता थी.


इस संबंध में जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी आरिफ हुसैन, भोलू ठाकुर और सन्नी कुमार ने स्वीकार किया है कि पेट्रोलपंप संचालक के बेटे को लूटने के दौरान गोली मारी गई थी. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया है. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. इनकी संलिप्तता गैस एजेंसी लूट कांड और राजद नेता पुत्र चंदन भारती की हत्या में भी थी.


एसपी ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह और बक्सर डीआईयु टीम द्वारा यह उद्भेदन किया गया है. आरिफ की गिरफ्तारी के बाद पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की हत्या का राज खुला है. इस वारदात को अंजाम देने में 6 अपराधी शामिल थे. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.