सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार को पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही नेपाल के भूमिगत संगठन के सैन्य कमांडर आर.के यादव सहित तीन अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंटर पोल और अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुपौल एसपी मनोज कुमार द्वारा गठित एसआईटी ने तीनों अपराधियों को जिले निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ गांव से गिरफ्तार किया है.


कई सालों से ढूंढ रही थी नेपाल पुलिस


गिरफ्तार आरके यादव पूर्व में माओवादी संगठन से भी जुड़ा रहा है और फिलहाल नेपाल भूमिगत संगठन नाम से अपना संगठन चला रहा था. आरोपी के खिलाफ नेपाल सहित भारत में भी हत्या-लूट जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई सालों से नेपाल पुलिस को अपराधी की तलाश थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. करीब एक दशक बाद सुपौल पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.


आखिर कैसे हुई गिरफ्तारी?


दरअसल, आरके यादव ने बीते दिनों नेपाल के सीरहा जिले के झिझोल गांव के रहने वाले सोमनाथ यादव का अपहरण उमेश यादव के साथ मिलकर कर लिया था. अपराधियों ने शख्स के परिजनों से 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांगी थी. इस मामले में नेपाल पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधियों ने शख्स को भारत के बिहार राज्य के सुपौल जिले में छिपाकर कर रखा है. 


इस मामले में इंटर पोल नई दिल्ली की ओर से रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद सुपौल एसपी मनोज कुमार को सारे मामले की जानकारी दी गई. ऐसे में एसपी ने एएसपी रामानंद सिंह कौशल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर खुद मामले पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान एसआईटी को जानकारी मिली कि अपहरण के बाद सोमनाथ यादव को रोज अलग-अलग स्थानों पर रखा जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने सही लोकेशन ट्रेस करते हुए सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.


सोमनाथ की पहले ही कर दी गई हत्या 


गिरफ्तार सतीश यादव ने पुलिस पूछताछ के पूछताछ बताया कि सोमनाथ की हत्या कर शव को कोसी नदी में फेंक दिया गया है. जानकारी पाकर शव की तलाश की गई, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से शव नहीं मिल पाया. सतीश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरके यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इस दौरान पता चला कि वो हरियाणा में छिपकर बैठा है. ऐसे में पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. 


अपराधी आरके यादव उर्फ माओवादी की गिरफ्तारी नेपाल ही नहीं इंटर पोल और कई बड़े संगठनों के लिए बड़ी सफलता है. कार्रवाई के संबंध में सुपौल एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सजा दिलाने के लिए फ़ास्ट ट्रायल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से नेपाल और भारत के बीच सहयोग और बढ़ेगा.


यह भी पढ़ें -


बिहार: पूर्वी चंपारण पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई परेशानी


क्या मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे पशुपति पारस? जानें- क्यों उठ रहा है ये सवाल