गया: बिहार के गया के बेलागंज प्रखण्ड के कोरमथु में बीते दिनों किशोरी की हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने के मामले का शुक्रवार को गया पुलिस ने उद्भेदन किया. वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने पुलिस हिरासत में यह बात कबूली की मृतिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था. वहीं, दुष्कर्म का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि इस मामले में गया एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की जांच में गांव के ही पांच आरोपियों का नाम सामने आया है, जिसमें दो नाबालिक युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
इस संबंध में गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि दुष्कर्म का प्रयास किया गया था, जिसका किशोरी ने विरोध किया था. उसके बाद सभी नाबालिकों ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपियों के अनुसार किशोरी जब अपने घर से शौच के लिए निकली थी, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया था. चूंकि सभी नाबालिक युवक गांव के ही थे, इसलिए पहचान छिपाने के लिए गला दबा कर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना वायरसः बिहार में सामने आए 535 नए संक्रमित मरीज, 2.45 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या
बिहार: बम को बॉल समझ कर बच्चों को खेलना पड़ा मंहगा,पटना सिटी में बम विस्फोट में बच्चे जख्मी