Cyber Crime: औरंगाबाद में साइबर थाने की पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. शनिवार की शाम जानकारी देते हुए साइबर थाने की थानाध्यक्ष सह डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी संजय कुमार सिंह शुक्रवार को साइबर थाना पहुंचे और उन्होंने अपने चालू खाता में लगे होल्ड की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थाने की साइबर तकनीकी टीम ने उनके खाते के विवरणी की जांच साइबर पोर्टल पर की. जांच के दौरान पाया गया कि उस खाता को देश के विभिन्न राज्यों के 15 जगहों से रिपोर्ट कर डेबिट फ्रिज किया गया है.  


आगे डीएसपी ने बताया कि विशेष रूप से इस मामले की जेएमआईएस पोर्टल पर जांच की गई. जांच में पता चला कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक उनके खाते से 15 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है. वहीं, खाताधारक के एक मित्र जो की एक सीएसपी संचालक है उनके भी खाते से देश भर के चार राज्यों से रिपोर्ट कर होल्ड लगाया गया है.


छापेमारी कर दूसरे की हुई गिरफ्तार


थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाताधारक के मित्र के घर पर छापेमारी की गई और उनके खाते संदिग्ध पाए गए. कांड में शामिल दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कांड दर्ज करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों की पहचान खरौंधा नबीनगर निवासी संजय कुमार सिंह और सिमरी नबीनगर निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.


सीएसपी ब्रांच का मिला आईडी कार्ड 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल के साथ एक सेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सीएसपी ब्रांच का आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र को भी जब्त किया गया है. इस पूरे मामले के उद्भेदन में साइबर थाना की टेक्निकल टीम भी शामिल रही. 


ये भी पढे़ं: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर क्या है सरकार का मकसद? सीएम नीतीश के बयान से सबकुछ हुआ साफ