Gaya News: गया में मिशनरी से जुड़ी महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 28 अगस्त को बाइक सवार दंपत्ति पर बदमाशों ने गोलीबारी की थी. इस घटना में महिला की मौत हो गई थी. मामले में एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने बयान दिया है कि उसके दोस्त का महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण महिला ने अपने ही पति की हत्या की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत बाइक चला रहे पति पर गोली चलाई गई, लेकिन गोली बाइक के पीछे बैठी महिला को लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.


एसएसपी आशीष भारती ने दी जानकारी


एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया है. बताया कि घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम ने सूचना संकलन कर नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान हत्याकांड में शामिल एक अपराधी सिद्धि कुमार को गिरफ्तार किया गया है जहां से घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन जब्त किया गया. वहीं, इस मामले में एक महिला लाइनर रेशमी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक महिला के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


क्या है मामला?


बता दें कि 28 अगस्त को पति और पत्नी बाइक से गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा से बुनियादगंज जा रहे थे. दोनों किसी मिशनरी से जुड़े थे जो धर्म का प्रचार करने निकले थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गोली लगने से महिला की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav News: 'भूमिहार' को लेकर छिड़े संग्राम में तेजस्वी यादव की एंट्री, बताया जेडीयू का सियासी दांव