बिहार: शराब से भरी ट्रक के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, नए साल में तस्करी की थी तैयारी
वैशाली के एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने कहा कि नए साल में शराब को खपाने के लिए तस्कर भारी मात्रा में शराब मंगवा रहे हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई की गई है.
वैशाली: नए साल में अवैध शराब की तस्करी को लेकर शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप मंगाने में जुटे हुए हैं. इधर, पुलिस भी चौकसी से शराब तस्करों के प्लानिंग पर पानी फेरने में लगी हुई हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार के वैशाली जिले से अवैध शराब से भरी ट्रक जब्त कर ली. वहीं, मौके से टीम ने दो शख्स को भी हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी अनुसार हरियाणा से अवैध शराब से लदी हुई बिना नंबर प्लेट और कागजात के ट्रक कई जिलों के नाकों को पार करते हुए वैशाली पहुंची थी. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने उसे चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया. वहीं, मौके से दो तस्कर को भी हिरासत में ले लिया.
वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने जब तस्करों से ट्रक की पड़ताल की तो पता चला कि ट्रक का नंबर फर्जी है और गाड़ी की कोई भी कागजात नहीं है. ऐसे में सवाल ये है कि हरियाणा से चली शराब भरी ट्रक शराबबंदी वाले बिहार के कई पुलिस नाकों और जिलों को पार कर वैशाली तक कैसे पहुंची?
इस संबंध में वैशाली के एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने कहा कि नए साल में शराब को खपाने के लिए तस्कर भारी मात्रा में शराब मंगवा रहे हैं. इसी कड़ी में कार्रवाई की गई है. एक ट्रक शराब जब्त की गई है. ट्रक की कोई कागजात नहीं है. इस स्थिति में हरियाणा से शराब बिहार कैसे पहुंची ये जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें -
सुशील मोदी को आई अरुण जेटली की याद, कहा- वो होते तो जरूर निकाल लेते किसानों की समस्या का हल बिहार : घर में घुसकर लोको पायलट की गोली मारकर हत्या, पिता को बचाने आए बेटे को भी मारी गोली