Bihar News: बिहार पुलिस के ASI ने चेकिंग के दौरान जहानाबाद में मार दी थी गोली, 45 दिन बाद नालंदा के युवक की मौत
Bihar Police ASI Shot Youth While Vehicle Checking: 28 मार्च की घटना है. वाहन चेकिंग के दौरान नालंदा के युवक को जहानाबाद में गोली मारी गई थी. शुक्रवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई.
![Bihar News: बिहार पुलिस के ASI ने चेकिंग के दौरान जहानाबाद में मार दी थी गोली, 45 दिन बाद नालंदा के युवक की मौत Bihar Police ASI Shot Young Boy in Jehanabad During Vehicle Checking Died After 45 days in Patna ann Bihar News: बिहार पुलिस के ASI ने चेकिंग के दौरान जहानाबाद में मार दी थी गोली, 45 दिन बाद नालंदा के युवक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/b17422033842a3954f8957e99541005b1683882154286169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: जहानाबाद में 28 मार्च को हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार युवक को एएसआई ने पीछा करने के बाद उसे गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद बाइक सवार युवक सुधीर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी युवक 45 दिन तक जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझता रहा, लेकिन शुक्रवार (12 मई) को जख्मी उसकी मौत हो गई. गोली लगने के बाद युवक को परिजन इलाज के लिए नालंदा से लेकर पटना तक गए लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका.
मृतक युवक सुधीर नालंदा जिले के तेल्हारा थाना इलाके के कोरथू गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 23 साल के आसपास थी. 28 मार्च को सुधीर सामान लाने के लिए बाइक से जहानाबाद के बंधुगंज बाजार जा रहा था. इसी दौरान जहानाबाद के अनंतपुर गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. सुधीर के पास ना तो हेलमेट था और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस.
इकलौता पुत्र था सुधीर
युवक सुधीर की पिछले साल शादी हुई थी. वह घर का इकलौता बेटा था. पुलिस को देखकर सुधीर बाइक से भागने लगा था. उसी दौरान एएसआई ने सुधीर का पीछा किया और फिर एएसआई मुमताज अहमद ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी थी जिससे युवक जख्मी हो गया था. बता दें कि एएसआई जहानाबाद जिले के ओकरी थाना में पदस्थापित था.
परिवार वालों ने किए लाखों रुपये खर्ज
घटना के बाद परिजनों ने सुधीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बीते कई दिनों से पटना में उसका इलाज चल रहा था. इलाज में परिवार वालों ने लाखों रुपये प्राइवेट हॉस्पिटल में खर्च कर दिए लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में बिना हेलमेट के भाग रहे युवक को पुलिस ने मार दी गोली, पिता ने बताया कैसे हुई पूरी घटना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)