नालंदा: हिलसा थाना में पदस्थापित कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा कैदी के परिजन से तेल और गाड़ी का भाड़ा मांगने का ऑडियो मंगलवार से वायरल हो रहा है. कैदी को बिहार शरीफ कोर्ट ले जाने के बाद उसके परिजन से पुलिस यह मांग कर रही थी. इसको लेकर परिजन और पुलिस की आपस में कहासुनी हुई. फिर कैदी के परिजनों ने ऑडियो वायरल कर दिया. इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल ऑडियो में किस पुलिसकर्मी की ओर से यह किया गया है.
हिलसा थाना इलाके के मदारपुर गांव से सोमवार की रात पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच के लिए अस्पताल लाया गया. शराब पीने की पुष्टि हुई फिर उसे थाना लाया गया. थाना में कांड दर्ज कर मंगलवार को पुलिसकर्मी निजी वाहन से कैदी को बिहारशरीफ कोर्ट लेकर पहुंचे. पुलिस जिस गाड़ी से कैदी को लेकर आई थी वह हिलसा लौट गई. इसके बाद कैदी के परिजन से पुलिसकर्मी तेल और गाड़ी भाड़ा मांगने लगे. पुलिसकर्मी और कैदी के परिजन की फोन पर बात हुई जिसका ऑडियो अब सामने आया है.
यह भी पढ़ें- बिहार आ रहे तेलंगाना के CM केसीआर, नीतीश से मिलेंगे, सुशील मोदी ने कहा- विपक्ष की एकता का होगा कॉमेडी शो
वायरल ऑडियो की बातचीत पढ़िए
वायरल ऑडियो में पुलिस और कैदी के परिजन की बातचीत है. इसमें कहा जा रहा है कि कैदी को कोर्ट लाने में भाड़ा और तेल लगता है. वायरल यह ऑडियो हिलसा के एक पुलिस पदाधिकारी का बताया जा रहा है. अब ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि परिजनों से तेल और भाड़ा के नाम पर 500 रुपया लेने के बाद उन लोगों को थाना से जाने की इजाजत दी गई.
इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वायरल ऑडियो उनके पास भी आया है. जांच के लिए वहां के थानाध्यक्ष से कहा गया है. मामला संज्ञान में है. वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है. यदि जांच में सही पाया गया तो कार्रवाई होगी. कैदी को लाना और ले जाना पुलिस का काम है ना कि कैदी के परिजनों से इसके लिए किसी भी तरह की डिमांड की जाए.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव फिर भड़के, कहा- BJP के 300 से ऊपर MP और एक हजार से अधिक विधायकों पर आज तक रेड नहीं