ASI संतोष कुमार की मौत पर आया बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान, कर दी ये बड़ी मांग
Munger ASI Death: बिहार पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कानून को तोड़ने वाले लोगों या अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह सब चिंता का विषय है.

Munger ASI Death: मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों में हुई झड़प में बीच-बचाव करते समय एएसआई संतोष कुमार सिंह बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बड़ी मांग कर दी है. मृतक एएसआई के परिवार को मुआवजा देने और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग उन्होंने की है.
शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर एएसआई संतोष कुमार सिंह एक आरक्षी के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक पक्ष ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान रात तीन बजे उनकी मौत हो गई. यह घटना काफी दुखद है.
'कानून को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो'
मृत्युंजय कुमार के अनुसार घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके दो दिन पहले अररिया जिले में भी अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिसकर्मी गए थे. वहां पर ग्रामीणों के दौरान अपराधी को छुड़ाने के क्रम में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. यह सब चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला क्यों किया जाता है जबकि वे लोगों की ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं. कानून को तोड़ने वाले लोगों या अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Patna, Bihar: In Munger's Nandlalpur, ASI Santosh Kumar Singh was fatally injured during a clash while intervening. He was taken to Paras Hospital in Patna, where he passed away.
— IANS (@ians_india) March 15, 2025 [/tw]
President Bihar Police Association, Mrityunjay Kumar Singh says, "...Why are police personnel… pic.twitter.com/2uxsrW7Wzn
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदलालपुर में दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार एक आरक्षी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. एएसआई वहीं गिर गए.
उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar News: होली के रंग में डूबे विजय कुमार सिन्हा, ASI की हत्या पर बोले- 'अपराधी जिस भाषा में…'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
