(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: नेपाल में बिहार पुलिस को 'धो' दिया? जान बचाकर भागना पड़ा, एक सैप जवान फंसा, CCTV फुटेज वायरल
Bihar Police News: घटना रविवार की है. पुलिस के स्थानीय अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज अब जाकर सामने आया है.
सीतामढ़ी: पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले के नवलपुर में लूट और चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार गुड्डू साव से पूछताछ करने गई बिहार पुलिस को महंगा पड़ गया. सीतामढ़ी के सोनबरसा थाने पुलिस को स्थानीय नेपाली नागरिकों ने पीट दिया. डर से थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी जैसे-तैसे जान बचाकर भाग आए. हालांकि एक सैप का जवान वहां फंस गया. नेपाली नागरिकों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की. फिर नेपाली की पुलिस के हवाले कर दिया.
यह घटना रविवार की है. बिहार पुलिस के खिलाफ नवलपुर के लोगों ने सड़क जाम और आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. पुलिस के स्थानीय अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं. घटना का नेपाल से कई वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया गया कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार डकैतों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता है. सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लूट के आभूषण को डकैत नेपाल के नवलपुर के स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू साव के हाथों बेचते हैं.
जांच पर आंच! लूट का आभूषण खरीदने वाले दुकानदार से पूछताछ करने नेपाल जाना सीतामढ़ी की पुलिस को महंगा पड़ गया. नेपाली नागरिकों ने सैप जवानों को पीट दिया. सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं. सोनबरसा थाना की पुलिस थी. जान बचाकर भागना पड़ा. pic.twitter.com/qnWzu1XSkS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 11, 2023
इसी व्यवसायी से पूछताछ करने के लिए रविवार की शाम सोनबरसा थाने की पुलिस नवलपुर गई थी. इस दौरान दुकानदार गुड्डू साव ने बिहार पुलिस को अपराधी बताकर शोर करने लगा. इसके बाद भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने बिहार पुलिस को खदेड़ दिया.
सैप जवान को मुक्त कराने के लिए हो रहा प्रयास
इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भागने में कामयाब रहे, लेकिन सैप के एक जवान को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. यहां की पुलिस सैप के उक्त जवान को नेपाली पुलिस से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Schools News: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल? जानिए क्या है आपके जिले का अपडेट