सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा वार्ड नंबर तीन में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. भूमि विवाद में गोली तक चल गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसी मामले में गुरुवार को एक मुख्य आरोपित को पकड़कर पोल से बांधकर लोगों ने पिटाई की.
काफी प्रयास के बाद आरोपित को पुलिस ने छुड़ाया
हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने मुख्य आरोपी विद्यानंद यादव को पहले बिजली के खंभे से बांधा फिर लात-जूतों की बरसात कर दी. गांव के आक्रोशित लोग एक-एक कर हाथ साफ करने लगे. इधर, इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपित विद्यानंद यादव को लोगों की चंगुल से काफी प्रयास के बाद छुड़ाया.
आरोपित के पास से कट्टा और कारतूस बरामद
भूमि विवाद में हुई गोलीबारी की इस घटना में एक पक्ष के हरेंद्र कुमार (40) जख्मी हो गया था. इस दौरान उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की ही जा ही थी कि जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल जय कृष्ण यादव का इलाज हो रहा है. ग्रामीणों ने विद्यानंद यादव को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा. पुलिस आरोपित को अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने आरोपित के पास से एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें -