Nalanda Viral Video: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने बीच सड़क पर एक गाड़ी बनाने वाले मिस्त्री को कूट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह बिहार के नालंदा का है. मंगलवार (14 मई) को यह घटना हुई जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और अब वो वायरल हो रहा है.
कहा जा रहा है कि सिलाव थाने में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार अन्य पुलिस बल के साथ सीमा गांव के समीप गैरेज में पहुंचे थे. पुलिस को गाड़ी बनवानी थी. गैरेज में मौजूद मैकेनिक सैय्यद ने कहा कि आधे घंटे के बाद गाड़ी बना पाएगा. वह दूसरा काम कर रहा है. इसी पर पुलिस के साथ कुछ कहासुनी हुई. पुलिसकर्मी गैरेज से बाहर खींचकर ले फिर उसकी पिटाई कर दी.
जांच के लिए दिया गया आदेश
उधर पिटाई के दौरान मैकेनिक छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा. अपनी गलती पूछता रहा. बाद में मिस्त्री ने गाड़ी बनाई जिसके बाद उसको पुलिस ने छोड़ा और फिर वे लोग चले गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जांच के लिए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने सर्किल इंस्पेक्टर को आदेश दिया है.
वायरल वीडियो पर सिलाव थाना प्रभारी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर सिलाव थाना प्रभारी इरफान खान ने सफाई दी है. कहा कि वायरल वीडियो मिला है. इसकी जांच की जा रही है. वीडियो में दिख रहे एएसआई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से गाड़ी में वेल्डिंग कराने के लिए गैरेज जा रहे थे लेकिन मिस्त्री बहाना बनाकर समय निकाल देता था. मंगलवार को मिस्त्री पुलिसकर्मी से गाली-गलौज करने लगा था. तब पुलिसकर्मियों ने सुन लिया जिसके बाद यह घटना हुई है.
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि मिस्त्री से पुलिसकर्मी गाड़ी बनवाने के लिए गए थे. इसी दौरान कहासुनी हुई थी. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच के लिए सर्किल इंस्पेक्टर को आदेश दिया गया है. दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- KK Pathak News: फिर टेंशन में केके पाठक के शिक्षक और पदाधिकारी, स्कूलों का समय बदला, नया आदेश भी जारी