जहानाबाद: कटिहार गोलीकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जहानाबाद में पुलिस का एक क्रूर चेहरा सामने आया है. पुलिस पर आरोप है कि बाइक चोरी की शिकायत के बाद युवक को थाने बुलाकर पुलिस ने इतनी पिटाई कर दी कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पिटाई से युवक का पूरा शरीर काला पड़ गया. पुलिस का यह क्रूर चेहरा जहानाबाद के नगर थाने में देखने को मिला है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी संतोष कुमार की बाइक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से चोरी हो गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दो जुलाई को टाउन थाने में आवेदन दिया था. 10 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई. संतोष का आरोप है कि बीते गुरुवार (27 जुलाई) को उसे जांच-पड़ताल के लिए एसआई राजेश कुमार ने कागजात लेकर बुलाया था. जब वह अपने एक सहयोगी के साथ थाने पहुंचे तो एसएचओ राजेश कुमार ने बाइक चोरी की झूठी शिकायत करने की बात कह लाठी से पिटाई शुरू कर दी.


एसएचओ ने नहीं दिया कोई जवाब


बेरहमी से की गई पिटाई के बाद गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक संतोष कुमार जहानाबाद की मेयर रह चुकीं देवकली देवी का भगिना है. हद तो तब हो गई जब आरोप लगने के बाद थानेदार का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया.   


सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि युवक को बेरहमी से पीटा गया है. कमर से नीचे का हिस्सा पूरा काला पड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और टाउन इंस्पेक्टर ने घायल युवक से मिलकर पूछताछ की. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित के परिजनों ने इस मामले में जहानाबाद एसपी और मगध रेंज के आईजी से भी इंसाफ की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: बेगूसराय में मेहंदी तोड़ने गई थी 10 साल की बच्ची, ऐसी घटना हो जाएगी किसी ने सोचा नहीं था