पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) एक बार फिर सुर्खियों में है. फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर किरकिरी हो रही है. बाद में तो पोस्ट को डिलीट तक करना पड़ा. इसको लेकर बिहार बीजेपी की ओर से भी रविवार (23 अप्रैल) की रात ट्वीट कर चुटकी ली गई है. बिहार बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि बिहार पुलिस बीजेपी (BJP) की जबरा फैन निकली. बिहार पुलिस को भी बिहार में बीजेपी की सरकार का इंतजार है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, रविवार (23 अप्रैल) को बिहार पुलिस के फेसबुक पेज से एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में एक गाने का बैनर लगा था. इसमें एक सिंगर ने पीएम मोदी को लेकर गीत गाया है. गीत के बोल हैं- 'ए मोदी जी गली-गली में शोर'. पोस्ट कर लिखा गया था- 'मेरा अनुज मदन का लाजवाब स्वर'. पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया. इसके बाद बिहार पुलिस ने इस पर जवाब दिया.



बिहार पुलिस ने कही कार्रवाई की बात


बिहार पुलिस ने इस पोस्ट को लेकर लिखा- "सूचित करना है कि आज दिनांक- 23/04/23 को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनाधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया. उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है तथा इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."


पोस्ट के बाद हुई ट्रोलिंग


बिहार पुलिस के फेसबुक पेज से किए गए इस पोस्ट के बाद जैसे ही यूजर्स ने देखा तो स्क्रीनशॉट ले लिया. इसके बाद इसे शेयर करते हुए बिहार पुलिस को ट्रोल करने लगे. स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद बिहार बीजेपी की ओर से भी चुटकी लेते हुए इसे शेयर किया गया है.


यह भी पढ़ें- Banka Murder: बिहार के बांका में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन खरीदने-बेचने का करता था काम