मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले की पुलिस रविवार को अवैध रूप से संचालित मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. जिले के हवेली खड़गपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज और रतैठा गांव में चल रहे अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. वहीं, मौके से पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.


गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी


इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरगंज और रतैठा गांव में अवैध हथियार निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. सबसे पहले रतैठा गांव निवसी पप्पू साह के घर में छापेमारी की गई.


बंदूक निर्माण करते रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी


छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने इस दौरान हथियार निर्माण कर रहे मुंगेर के अरविंद शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा. साथ ही पप्पू की पत्नी संगीता देवी जो हथियार निर्माण में सहयोग कर रही थी, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के निशानदेही पर मुजफ्फरगंज गांव में शंभू विश्वकर्मा के घर भी छापेमारी की गई.


भागलपुर जिले से एक शख्स को किया गिरफ्तार


डीएसपी ने बताया कि शंभू विश्वकर्मा के घर से भी लेथ मशीन सहित कई हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. शंभू से पूछताछ के दौरान पता चला कि भागलपुर के शाहकुंड के मुजत गांव में भी इस गिरोह द्वारा हथियार बनाने का धंधा चल रहा था. इसके बाद भागलपुर जिले के शाहकुंड पुलिस के सहयोग से मुजत गांव में मिथुन कुमार नामक शख्स के घर पर भी छापेमारी की गई. इस दौरन तीन अर्द्ध निर्मित पिस्टल, स्प्रिंग, रेती, लेथ सहित कई उपकरण बरामद किए गए.


आर्थिक तंगी की वजह से इस धंधे में रखा कदम


डीएसपी ने बताया कि अरविंद शर्मा हथियार बनाने के लिए कई कंपनियों में काम कर चुका है और हथियार बनाने वाली लेथ मशीन चलाने में माहिर है. अरविंद ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से वह अवैध हथियार निर्माण के धंधा से जुड़ गया था.


उन्होंने बताया कि मुंगेर के अरविंद शर्मा, जयकुमार मुजफ्फर गंज के शंभू विश्वकर्मा, रतैठा के संगीता देवी, शाहकुंड के मुजत गांव के मिथुन को अवैध हथियार निर्माण मामले में गिरफ्तार कर कई अहम जानकारियां ली गई हैं. सबों ने अवैध हथियार निर्माण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.


कई बार जेल जा चुका है पप्पू शाह


उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना पप्पू साह को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस की मानें तो पप्पू शाह पहले भी अवैध हथियार के निर्माण मामले में कई बार जेल जा चुका है.


यह भी पढ़ें -


क्या मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर BJP-JDU में बन गयी बात? संजय जायसवाल ने दिया ये इशारा

रूपेश के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी - CBI करे जांच, सरकार से कुछ नहीं होने वाला